*चलते रहे कदम तो ।*
          *किनारा जरुर मिलेगा ।।*
*अन्धकार से लड़ते रहे ।*
          *सवेरा जरुर खिलेगा ।।*
*जब ठान लिया मंजिल पर जाना।*
          *तो रास्ता जरुर मिलेगा ।।*
*ऐ राही ना थक, चलता चल।*
          *एक दिन समय जरुर फिरेगा…।।*

*बिरदरान ए मन्सुरी*
*अस्सलामो अलयकुम व रहमत्तुल्लाही व बरकातुहु...*

आईये... 
आपके आस पास होने वाले प्रोग्राम मे ज़्यादा से ज़्यादा तादात मे शिरकत किजीये... 
बदल दिजीये मुआशरे कि तस्वीर, चलिये बढ़ाईये कदम कामियाबी कि तरफ...

अलहम्दुलिल्लाह...
राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूरी बब्बर शेर जनाब अनीस मन्सुरी की सरपरस्ती और राष्ट्रीय महासचिव मन्सुरी शेर मोहम्मद युनुस मंसूरी की सिपहसालारी में ऑल इंडिया मंसूरी समाज के कुछ लोगो का काफिला आज अज़ीमुश्शान कारवाँ बन चुका है | ऑल इंडिया मंसूरी समाज एक तन्ज़ीम से ज़्यादा एक तहरीक है।

आॅल इंडिया मंसूरी समाज तंज़ीम पर भरोसा क्यों करे...???

सही है हक़ है पुछना ओर हमे खुशी भी है के लोग सवाल कर रहे है इससे ये साबित होता है हमारी कौम बेदार है बस कुछ मायूस है मायूस इसलिए है कि हमारी कौम के साथ अब तक छल होता आया है इसलिए कौम का सवाल करना बिलकुल जायज है हम अपनी कोम से इतना कहना चाहते है कि हम पर यकिन इसलिए करिए...क्युकीं...

1. ऑल इंडिया मंसूरी समाज सिर्फ आपके गाँव, तहसील या जिले तक नहीं है ये मुल्क के 20 से ज्यादा सुबो में काम कर रहा है|

2. ऑल इंडिया मंसूरी समाज में किसी भी सियासी पार्टी विशेष या मसलक की बात नहीं होती इसमें सभी मसलक अर सियासी बिरादर का इस्तकबाल है|

3. ऑल इंडिया मंसूरी समाज बिरादरी पर अपनी तरफ से कोई फैसला थोपता नही है हा जो गलत हो उसकी इसलाह कि कोशिश जरूर करता है|

4. ऑल इंडिया मंसूरी समाज का मक़सद ए अव्वल तालीम, तर्बियत, तिजारत से तरक्की तक समाज को पहुचाना है| ताकि हुकूमत से अपने हक अर हुकुक हासिल किये जा सके|

5. ऑल इंडिया मंसूरी समाज बिरादरी के किसी आम इंसान को चंदे के लिए जलील नहीं करता है जैसा की अब तक होता आया है यानी ऑल इंडिया मंसूरी समाज चंदा लेने नहीं फिरता है| यहा ना चंदा लिया जाता ना ही दिया जाता|

6. हुकूमत ने 70 सालों से हमारी कोम को सिर्फ कब्रिस्तान की जगह ओर उसकी बाउंडरी में उलझा रखा| उस से कौम को बेदार करना ओर बच्चो के लिए स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षा व वज़िफो का हक़ हासिल करना |

7. ऑल इंडिया मंसूरी समाज में शामिल सभी लोगों का मैं, तुम नहीं बल्कि हम में यक़िन होना ओर मिलकर मक़सद के लिए जद्दोजहद करना|

8. बिरादरी से कुछ हासिल करने की उम्मीद नहीं रखना ओर कौम के लिए कुछ कर गुजरने का होसला होना|

9. ऑल इंडिया मंसूरी समाज जब चंदा नहीं ले रहा तो कौम को गुमराह करने का कोई सवाल ही नहीं ऑल इंडिया मंसूरी समाज सिर्फ आपका वक्त चाहता है वो भी आपके ख़ातिर, आपकी आने वाली पुश्तो के रौशन मुस्तकबिल के ख़ातिर, कौम के ख़ातिर |

10. ऑल इंडिया मंसूरी समाज के ओहदेदारान का मैं वाला रवैय्या ना होकर कौम के ख़ादिम बनकर काम करना|

ओर भी बहुत सी बाते है जिससे कौम ऑल इंडिया मंसूरी समाज पर भरोसा कर सकती है ओर ये सब अपनी आँखों से देखने के लिए कौम को ऑल इंडिया मंसूरी समाज की मजलिसो में शामिल होना होगा ताकि जो भी तंजिम के बारे मे कुछ कहे तो आप खुद तंजिम के बारे में बता सको, और जान सको...  "आज़ाद कलम"

Hide quoted text

🌻 ख़ादिम  ए मंसूरी 🌻

🌻 पिंजारी/मंसूरी बिरादरी जिदांबाद 🌻


ऑल इंडिया मंसुरी समाज

-अरशु रमजान पिंजारी – जिल्हा अध्यक्ष सुरत (गुजरात)

- कासम पिंजारी भाई 

-युसुफ हैदर पिंजारी भाई

- कासम ईसा पिंजारी भाई

Comments

Popular Posts